‘सबरंगवेब.कॉम’ सकरात्मक सोच की वेबसाइट है.
न्यूज के लिए असंख्य माध्यम हैं इसलिए हम बहुत ज्यादा उस पर फोकस नहीं करेंगे बल्कि अनजाने, अनचीन्हें कामयाबी को आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
इसमें आपकी मदद हमारी सहायक होगी. हम उन लोगों की मदद लेंगे जो ऐसी स्टोरी को दिखा रहे हैं, जिससे समाज में सकरात्मकता का माहौल बनता है.
उनके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे जिनके सहयोग से हम लगातार कुछ कर पाएंगे.
‘सबरंगवेब.कॉम’ ने अभी अभी अपना पहला कदम रखा है. आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ.